Noida: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। दुनिया भर से श्रद्धालु भगवान श्रीराम के दर्शन को अलग-अलग शहरों से पहुंच रहे हैं। अयोध्या में जहां श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त भंडारे का आयोजन किया गया, वहीं गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले मोहम्मद ओवैस ने भी भाईचारे की अनोखी मिसाल पेश की है। नोएडा के सेक्टर-16 में मोहम्मद ओवैस साल 2010 से खाने की दुकान का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने राम मंदिर बनने की खुशी में अपनी दुकान पर भक्तों के लिए फ्री में खाने की व्यवस्था की है।

“भाईचारे को खत्म करने के प्रयास”

मोहम्मद ओवैस मूल रूप से बदायूं जिले के रहने वाले हैं। वो साल 2010 से सेक्टर-16 में रहकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कुछ लोग सामाज को बांटने का काम कर रहे हैं। ओवैस ने कहा कि वो चाहते हैं कि हिन्दू और मुस्लिमों के बीच भाईचारा कभी खत्म ना हो, इसके लिए हमारा ये छोटा सा प्रयास उन लोगों के लिए भी है, जो सामाज में जहर बोने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो हर एक समुदाय के त्योहारों को मानते हैं, उनके ईश्वर में हमारी आस्था है, इसीलिए मैं भगवान राम के मंदिर बनने की खुशी में अपनी दुकान पर राम भक्तों को मुफ्त में खाना खिलाकर भाईचारे का संदेश देना चाहते हैं।

“दूसरे धर्म का करना चाहिए सम्मान”

मोहम्मद ओवैस ने कहा कि वो जब तक दुकान चलाएंगे, तब तक इस नाम के भाई बहनों के लिए फ्री खान की व्यवस्था रखेंगे। उन्होंने कहा कि भगवान राम का मंदिर बनने से हमें काफी खुशी हुई है और हम पूरी तरह से ख़ुशी मना रहे हैं। उन्होंने जिक्र करते हुए ये बताया कि मेरे इस कार्यक्रम से कुछ मेरे समुदाय के लोगों ने मुझ पर ही ऑब्जेक्शन उठा दिया है। उन्हीं कई तरह की बातें सुनने को मिल रही है। लेकिन जब तक मैं जिउंगा, भाईचारा को सामाज में जिंदा रखने का प्रयास करूंगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version