Greater Noida: यूपी के हाथरस में रहने वाले जियो फाइबर के मैनेजर का तीन दिन पहले अपहरण हो गया था। अपहरणकर्ताओं से यूपी एसटीएफ की शनिवार को मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। इसके साथ अपहृत मैनेजर को सकुशल बरामद कर लिया।

20 लाख रुपये मांगी थी फिरौती
जानकारी के मुताबिक, हाथरस में रहने वाले मूलरूप से बिहार के जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज का अपहरण कर लिया गया था। किडनैपरों ने मैनेजर की पत्नी से 20 लाख की फिरौती फोन पर मांगी थी। पत्नी की शिकायत पर थाना हाथरस गेट पुलिस ने केस दर्ज करते हुए चार टीमों का गठन किया था।

तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार
इस दौरान अपहरणकर्ताओं की सूचना मिलने पर एसटीएएफ की नोएडा यूनिट और हाथरस की पुलिस मुरादाबाद के सिविल लाइंस पहुंची। जहां अपहरणकर्ताओं से यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और हाथरस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में बदमाश अमरोहा निवासी मोहनलाल (28) के गर्दन में पुलिस की गोली लगने घायल हो गया। जबकि सुनील कुमार (20) और करण बिस्ट (20) मौके से भागते हुए दबोच लिया। वहीं, अभिनव भारद्वाज को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। पुलिस को मौके से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, स्कूटी, पचास हज़ार रुपए नगद, मोबाइल फोन्स और अन्य सामान बरामद हुए हैं।

किया बरामद,पकड़े गए आरोपियों ने तीन दिन पहले हाथरस से जिओ फाइबर के मैनेजर को अपहरण कर मांगी थी फिरौती,फिरौती ना देने पर जान से मारने की दी थी धमकी,मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट और हाथरस पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version