Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में सड़क पर एक चलती कार में आग लग गई. कार में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. फायर फाइटर टीम ने आग पर काबू पाया.
ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
दरअसल, सोमवार दोपहर को ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के ओमिक्रोन में सड़क पर चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. जैसे ही कार में आग लगी ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. आग इतनी भयानक थी कि देखते-ही-देखते चारों ओर भीड़ लग गई. घटना की सूचना फायर विभाग को दी गई.
कार पूरी तरह जलकर खाक
दमकल गाड़ी के साथ फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारण कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. वहीं इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.