Noida: गौतमबुद्ध नगर पुलिस इन दिनों ऑपरेशन तलाश चला रही है. इस दौरान 2 जनवरी 2025 से लेकर 5 जनवरी 2025 तक नोएडा जोन के सभी थाना क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया. ऑपरेशन तलाश के दौरान पिछले पांच सालों में चोरी और नकबजनी के अपराध में लिप्त अपराधियों का सत्यापन किया जा रहा है.
दो से पांच जनवरी के बीच चलाए गए अभियान के दौरान 1000 लोगों का सत्यापन किया गया. जिसमें से करीब 566 अपराधी या तो दूसरे जिले के हैं या फिर दूसरे राज्य के रहने वाले. इन अपराधियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी के लिए संबंधित जिला या राज्य को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
वहीं, नोएडा जोन के बाकी बचे अपराधियों का सत्यापन किया गया जिनमें जेल के बाहर 149 अपराधी सक्रिय पाए गए. इनके विरूध धारा 170/126/135 बीएनएसएस, 129 बी.एन.एस.एस व गुण्डा एक्ट की कार्रवाई अमल में लाई गई.
ऑपरेशन तलाश पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के आदेशानुसार और अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के निर्देशन व पुलिस उपायुक्त नोएडा व अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा के पर्यवेक्षण में चलाया जा रहा है.