ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क के जीएनआईओटी कॉलेज में बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद किया गया. भाजपा संगठन पर्व सदस्यता अभियान को लेकर गुरुवार को संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. भाजपा की सदस्यता कराने के लिये पार्टी संगठन पर्व सदस्यता अभियान प्रवास कार्यक्रम में उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पहुंचे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने की. वहीं कार्यक्रम का संचालन भाजपा ज़िला सदस्यता अभियान संयोजक सेवानन्द शर्मा ने किया.

भाजपा का सदस्यता अभियान पूरे विश्व में कीर्तिमान बनाएगा- त्रिवेंद्र
संगठन पर्व सदस्यता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रीय विचारधारा की पार्टी है. हमारी पार्टी का उद्देश्य राष्ट्र का गौरव बढ़ाना, देश को उन्नत और मज़बूत बनाना, विकसित भारत बनाना ही उसकी सोच है. इसके लिये भाजपा से जुड़े सदस्य भाजपा का सदस्यता अभियान पूरे विश्व में सबसे अधिक सदस्य बनाकर एक कीर्तिमान स्थापित करेगा. भाजपा का सदस्यता अभियान प्रारंभ हो चुका है. यह अभियान एक महापर्व के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है. कार्यकर्ता घर घर जाकर प्राथमिक सदस्यता दिला रहे हैं. इसके लिए अधिक से अधिक पार्टी से नौजवान छात्र-छात्राएं हर वर्ग का व्यक्ति जुड़े इसके लिए कार्यकर्ताओं को और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है. कॉलेज यूनिवर्सिटीज़ बड़े बड़े शैक्षिक संस्थान में जाकर व्यापक रूप से सदस्यता करानी होगी. आज हर वर्ग का व्यक्ति भाजपा से जुड़ना चाह रहा है. जिसके लिए सभी को बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां मल्टीनेशनल कंपनियां औद्योगिक इकाइयों को चिन्हित कर वहां के कार्यकारी लोगों से मिल कर पार्टी की रणनीति बतानी होगी. किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी देश हित के लिये और सर्व समाज हित के लिये कार्य कर रही है.

“देश में केवल चार जातियां ग़रीब ,किसान,नारी और युवा”
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा से सेवा के कार्यों के माध्यम से जनता के बीच जाकर स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, एक पौधा मां के नाम पर वृक्षारोपण कर सेवा के कार्य कर रहे हैं. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद देश का चहुंमुखी विकास हुआ है. देश का मान स्म्मान विश्व पटल पर बढ़ा है. प्रदेश में 2017 से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी की सरकार में सुशासन का राज स्थापित हुआ और चल रहा है. भाजपा विपक्ष की तरह जाति की राजनीति नहीं करती है. देश में केवल चार जातियां हैं ग़रीब ,किसान,नारी और युवा. उनकी सेवा के कार्य करने के लिये भाजपा की सरकारें तीन गुना ताक़त से काम कर रहीं है.

गौतमबुद्धनगर से होगी रिकॉर्ड सदस्यता
वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया ने कहा कि संगठन पर्व सदस्यता अभियान में प्रस्तावना में कहा गया है कि सभी सम्मानित पदाधिकारी और कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को जनपद में सदस्यता की और गति बढ़े प्रदेश में सदस्यता के टॉप टेन में गौतमबुद्धनगर का नाम आये. ज़िला प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने सदस्यता का व्रत लिया और उन्होंने संगठन के सभी कार्यों को समय से पूरा करने के कार्य में लगने को कहा. वहीं जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा कि संगठन पर्व सदस्यता अभियान और सेवा पखवाड़ा के तहत सभी कार्यों और लक्ष्य समय से पूरा कर रिकॉर्ड सदस्यता अपने जिले गौतमबुद्धनगर से होगी.

कार्यक्रम में मौजूद रहे पदाधिकारी कार्यकर्ता
इस अवसर पर मुख्यरूप से क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी, ज़िला प्रभारी प्रमोद गुप्ता, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, योगेश चौधरी, धर्मेन्द्र कोरी, जिला उपाध्यक्ष सेवानन्द शर्मा, पवन नागर, सतेंद्र नागर, पवन रावल, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, पंकज रावल, पूजा गंगानिया, ज़िलामंत्री सत्यपाल शर्मा, अमित पंडित, गुरूदेव भाटी, रवि जिन्दल, इन्द्र नागर, विजय रावल, इंदरजीत टाइगर, महेश शर्मा, विचित्र तोमर, राजीव सिंघल, रजनी तोमर, संजय भाटी, दिनेश भाटी, सतीश भाटी, सरफ़राज़ अली, जितेन्द्र भाटी, विमल पुंडीर, मुकेश चौहान आदि सैकड़ों प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version