नोएडा थाना सेक्टर-20 पुलिस और सीआरटी ( क्विक रिस्पांस टीम) ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित ई-सिगरेट और गांजा बरामद किया है। साथ ही करीब 4 किलों गांजा और ई-सिगरेट (कीमत एक करोड़) बरामद की है।

DLF तिराहे के पास से किया गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीते दिन सीआरटी और नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये ई-सिगरेट व गांजा सप्लाई करने वाले गैंग के दो लोगों को पकड़ा। इनकी पहचान रवि कुमार और शहनवाज के तौर पर हुई है। इन्हें सेक्टर 18 डीएलएफ तिराहे से मल्टीलेवल पार्किंग के पास से गिरफ्तार किया गया है। शाहनवाज निवासी तुगलकाबाद दिल्ली और रवि कुमार निवासी मथुरा को गिरफ्तार किया है।

एक करोड़ की ई-सिगरेट और 4 किलों गांजा बरामद

पुलिस ने बताया कि उनके कब्जे से 2480 प्रतिबंधित ई-सिगरेट, 4 किलो गांजा बरामद हुआ है। साथ ही घटना में प्रयुक्त होने वाला एक थ्री-व्हिलर ऑटो रिक्शा (DL 57GD4819) भी मिला है। बरामद गांजा और सिगरेट की मार्केट में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।

स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को बेचते थे फुटकर में माल


शुरुआती पूछताछ से पता चला है कि आरोपी सेक्टर-32 गुरुग्राम के रहने वाले जितेंद्र वालिया उर्फ सोनू को माल सप्लाई के लिए गांजा और ई-सिगरेट अभियुक्तों को देता था, जो ये लोग दिल्ली नोएडा एनसीआर में स्कूल, कालेजों व यूनिवर्सिटी व पीजी में रहकर पढनें वालें छात्र छात्राओ कों फुटकर में बेचते है तथा जो पैसे की बचत होती है, उसे तीनों बांट लेते है। जितेंद्र अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version