अगर कोई बच्चा अपनी क्लास में पहली रैंक लाए तो उसके माता-पिता के साथ-साथ शिक्षकों का इस कामयाबी में बेहद अहम योगदान होता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि BNM इंटरनेशनल स्कूल बम्बावड के दो छात्रों ने एक बार फिर इस स्कूल का नाम रोशन कर दिया है। इस स्कूल के दो छात्रों ने स्कूल के साथ-साथ अपने माता-पिता की मेहनत को भी सार्थक कर दिया है।

पहले भी नवोदय और सैनिक स्कूल में कई बच्चों के हुए चयन
दरअसल BNM इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 5 के 2 छात्रों का नवोदय विद्यालय में चयन हो गया है। छात्र रिवांश पुत्र आशीष निवासी ग्राम कूडिखेडा व आरव पुत्र अमित निवासी ग्राम दुजाना का नवोदय विद्यालय में चयन हो गया है। आपको बता दें कि पूर्व में भी इस विद्यालय से नवोदय और सैनिक स्कूल मे कई बच्चों के चयन हुए हैं।

सामान्य ज्ञान की तैयारी के कारण मिली सफलता
वहीं दोनों छात्रों के नवोदय विद्यालय में चयनित होने पर विद्यालय की प्रधानाचार्य जयवती शर्मा ने बताया कि विद्यालय में पढाई के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की तैयारी भी कराई जाती जिसका परिणाम है कि बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल में हो रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version