Noida: दिल्ली, नोएडा एनसीआर के डीपीएस के साथ ही कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अब इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया है। मंत्रालय ने इसे अफवाह करार दिया और साथ ही कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में शेयर करते हुए कहा कि- दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की है। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक अफवाह है। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

बात दें, दिल्ली और नोएडा शहर के 80 से ज्यादा स्कूलों को बस से उड़ाने का ई-मेल भेजा गया है। ई-मेल बुधवार सुबह स्कूल प्रशासन को मिला था, जिसके बाद मौके पर ही अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। मामले की जानकारी पुलिस विभाग को दी गई और सभी स्कूलों को खाली कर दिया गाय। इतना ही नहीं स्कूल मैनेजमेंट ने अभिभावकों को स्कूल बुलाकर उन्हें बच्चे सौंप दिए गए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version