उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जिला जज की कोर्ट में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। एक केस की सुनवाई के दौरान बहसबाजी से शुरु हुआ मामला लड़ाई-झगड़े तक जा पहुंचा। जिसे काबू करने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल और पीएसी जवान मौके पर पहुंचे। अब घटना के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

विवाद बढ़ा, वकीलों पर हुआ लाठीचार्ज

गाजियाबाद में जिला जज की कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई के दौरान बवाल हो गया। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, जज अनिल कुमार और वकीलों में झड़प हो गई। इसके बाद वकीलों ने हंगामा कर दिया। बताया ये भी जा रहा है कि जज पर कुर्सियां फेंकी गईं। जिसके बाद जज ने फोन करके पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची भारी मात्रा में पुलिस ने हंगामा कर रहे वकीलों को लाठीचार्ज करके खदेड़ा। इससे गुस्साए वकीलों ने कचहरी की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की। इसके बाद चौकी में आग लगा दी।

धरने पर बैठे वकील

इस पूरी घटना के बाद जानकारी के मुताबिक, वकील कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। वकीलों में जज के खिलाफ नाराजगी है, जिसे लेकर वो लोग नारेबाजी कर रहे हैं। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, ये पूरा मामला जिला जज कोर्ट का है। यहां पर एक व्यक्ति की जमानत को लेकर सुनवाई चल रही थी। वकली नाहर सिंह यादव की मांग कि व्यक्ति की जमानत अर्जी दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर कर दी जाए। इसी बात पर उनकी जिला जज अनिल कुमार से कहा सुनी शुरू हुई।

शांति करने के लिए पुलिस के साथ PAC का भी लिया गया सहारा

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-29-at-1.39.59-PM.mp4

जैसा कि हम वीडियो में भी देख सकते हैं कि पुलिस और वकीलों के बीच हुआ विवाद की बढ़ गया। जिससे मामला ज्यादा बढ़ गया। वहीं, जज और वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक ने आग में घी जैसा काम किया। इसके बाद जिला जज ने फोन करके पुलिस और PAC बुलाई। वकीलों का आरोप है कि जिला जज कोर्ट रूम में उन्हें चारों तरफ से दरवाजे बंद करके पीटा। इसमें कइयों को चोट भी आई है।

पुलिस ने जमकर बरसाईं लाठियां

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-29-at-1.07.17-PM.mp4

अब घटना के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें से एक में देखा जा सकता है कि पुलिसवाले बड़ी तेजी से वकीलों पर लाठियां बरसाते हैं। एक पुलिसवाला कुर्सी उठाते हुए भी दिख रहा है। एक वीडियो में दिख रहा है कि वकील जिला जज अनिल कुमार को डाइस से नीचे उतरकर आने के लिए बोल रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version