केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश के मुताबिक एनटीपीसी दादरी में सतर्कता जागरुकता सप्ताह-2024 का आयोजन किया जा रहा है। जोकि 28 अक्टूबर 2024 से 3 नवंबर, 2024 के दौरान किया जाएगा। इस साल सतर्कता जागरुकता सप्ताह की थीम है- ‘‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’’ रखी गई है। इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) के सी मुरलीधरन ने कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा ग्रहण करवाई।

कर्मचारियों ने ली ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा

मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) के सी मुरलीधरन ने मौजूद सभी कर्मचारियों को प्रतिज्ञा दिलावाई। जिसमें मुरलीधरन ने कर्मचारियों का आहवान करते हुए कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों में सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए। मुरलीधारन ने कहा कि देश की आर्थिक राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है जिसे एक साथ मिलकर समाप्त किया जाना आवश्यक है। कार्यक्रम में उपस्थित महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईधन प्रबंधन) श्री एन एन सिन्हा ने सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अवसर पर जारी राष्ट्रपति महोदया, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी का संदेष पढा।

कर्मचारियों से किया गया उत्साह से भाग लेने का अनुरोध

सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत समीवर्ती गांवों में ग्राम सभा, वेंडर सम्मेलन, पोस्टर मेकिंग, निबंध एवं नारा, वाककला तथा क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्यगण, विद्यार्थी आदि हिस्सा ले सकेंगे। कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक (विजिलेंस) श्री अमित कुमार ने सभी उपस्थित लोगों से सभी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेने का अनुरोध किया।

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) गुरुप्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (युएफएससी) नवनीत गोयल, उप महाप्रबंधक (विजिलेंस) अमित कुमार, विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों सहित कमांडेंट (सीआईएसएफ) आर पी सिंह तथा सीआईएसएफ स्टाफ आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version