Greater Noida: ग्रेटर नोएडा शहर के ज़्यादातर सेक्टरों में लोगो पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। अधिकतर सोसाइटियों में वाटर सप्लाई पानी की दिक़्क़त होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से लगातार शिकायत कर रहे हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।


सेक्टर गामा वन में दो मोटर जली


हरेंद्र भाटी ने प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखकर वाटर सप्लाई समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। हरेंद्र भाटी ने पत्र में लिखा है कि ‘पिछले विगत कई दिन से बीटा वन में पानी की सप्लाई नहीं आ रही है। हमने सेक्टर गामा वन के UGR पर जाकर चेक किया तो पता चला कि वहां पर दो मोटर फुंकी हुई है, केवल एक मोटर चल रही है। लगातार जल विभाग के सीनियर मैनेजर, मैनेजर, सहायक प्रबंधक को भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है।’


ठेकेदार नहीं लगवा रहा नया मोटर


पत्र में आगे लिखा है कि ‘सर्वेस बिल्डर्स के ठेकेदार अखिलेश दुबे को यह पता है कि मोटर फुंकी हुई है। इसके बावजूद भी वह मोटर डलवाने में असमर्थ है। सेक्टर वासियों को पानी ना मिलने के कारण काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए ऐसे अधिकारियों ओर ठेकेदारों की खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिससे सेक्टर वासियों को इन समस्याओं को झेलना ना पड़े। इसके साथ ही सेक्टर बीटा वन में गंदा और बदबूदार पानी आता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version