Noida: नोएडा की सोसाइटियों में लिफ्ट में लोगों के फंसने का सिलसिला लगातार जारी है। अब सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी में एक महिला अपनी बच्ची और सास के साथ फंस गई। करीब तीनों पंद्रह मिनट तक लिफ्ट में ही फंसे रहे। इस दौरान बच्ची और बुजुर्ग महिला काफी परेशानी हो गई। वहीं महिला द्वारा अलार्म बजाने और शोर मचाने के बाद गार्ड मौके पर पहुंचा और तीनों को बाहर निकाला। घटना 3 अक्टूबर की बताई जा रही है। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

इमरजेंसी बटन दबाने के बाद भी तुरंत कोई नहीं पहुंचा


सोसाइटी एओए अध्यक्ष योगेश सिंह ने बताया कि विष्णु त्यागी की पत्नी नेहा उनकी बेटी और सासु मां सोसाइटी के एन-10 टावर में रहती है। 3 अक्टूबर को तीनों किसी काम से लिफ्ट से नीचे जा रहे थे। करीब दो से तीन मिनट बाद लिफ्ट बंद हो गई। लिफ्ट टावर के 15 और 16 वीं मंजिल के बीच में फंस गई। काफी आवाज और दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई नहीं आया। बार बार इमरजेंसी बटन भी दबाया गया।


20 मिनट बाद गार्ड ने तीनों लोगों को निकाला, बुजुर्ग महिला को लगी चोट


करीब 15 से 20 मिनट बाद बिल्डिंग का गार्ड आया और उसने लिफ्ट का गेट खोला। लिफ्ट 15 और 16वें फ्लोर के बीच फंसी थी ऐसे में काफी गेप होने की वजह से कोई भी ऊपर नहीं आ पा रहा था। गार्ड ने कुर्सी मंगवाई और इसके बाद एक-एक करके तीनों को बाहर निकाला गया। लिफ्ट में नेहा त्यागी की सांस 74 साल की है। जिनको कुर्सी से ऊपर आने के दौरान उनके घुटने में चोट भी लगी है। योगेश सिंह ने बताया कि कई बार वे प्राधिकरण और बिल्डर से सोसाइटी की लिफ्ट को लेकर शिकायत कर चुके है। लेकिन अब तक इस समस्या से निजात नहीं मिला है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version