Noida: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिया होता नजर आ रहा है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे। कई बार बादल छाए रहे लेकिन बारिश नही होने से निराशा हाथ हाथ लगी थी। अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुबह से हो रही बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो दी है। लेकिन तेज बारिश के कारण जगह जगह पानी जमा होने से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।
प्राधिकरण के दावों की खुली पोल
नजारा यूपी के सबसे हाईटेक माने जाने नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से जलमग्न हो गया। जल जमाव और जाम से जूझने लगा जिससे प्राधिकरण और उसके अधिकारियों के दावों की पोल खोल कर रख दी है. इस हाई टेक सिटी की हर साल मानसून आने से पहले शहर की नालों की साफ-सफाई और जलभराव रोकने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं. लेकिन हर साल बारिश में सारे दावे पानी में धुल जाते हैं.
स्कूल और ऑफिस जाने में हुई परेशानी
स्कूल जाने वाले बच्चो और ऑफिस जाने के लिए निकले लोगों जाम के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद लोग खुश है क्योँकि सुबह से हो रही बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत तो दी है. बारिश के कारण तापमान में तेजी से गिरावट जरूर महसूस की जा रही है।