दुनिया चाहें कितनी भी तरक्की कर ले लेकिन दहेज प्रथा खत्म ही नहीं हो रही है। आए दिन या तो लड़कियां दहेज की आग में जला दी जाती हैं या फिर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है और ये सब वे चुपचाप सहती हैं। वहीं लोग ये सब चुपचाप मुंह में पट्टी बांधकर देखते रहते हैं कोई भी उस मासूम की मदद को आगे नहीं आता है। ऐसा ही एक वाकया यूपी के अलीगढ़ में सामने आया है। जहां ससुराल वालों ने अपनी बहू को हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई की है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला के मायके वालों का आरोप है कि दहेज में बाइक न मिलने के कारण ससुराल पक्ष महिला के साथ आए दिन इस तरह की मारपीट कर रहा है। वहीं पीड़िता भी रोते-रोते कह रही है कि मुझे मेरे ससुरालीजनों ने मारा है।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला अलीगढ़ के अतरौली के गांव सूरतगढ़ का बताया जा रहा है। जहां एक पेड़ से बांधकर एक विवाहिता को बेरहमी से पीटा जा रहा है। पुलिस के अनुसार क्वार्सी के बरहेती गांव की रहने वाली प्रीती की शादी फरवरी 2023 में अतरौली के सूरतगढ़ में रहने वाले महेश के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल वाले मोटर साइकिल की मांग कर रहे थे। जब उन्हें मोटर साइकिल नहीं मिली तो सास, ससुर, देवर और पति मिलकर महिला के साथ आए दिन मारपीट करने लगे। कई बार परिवार के सदस्यों के दखल के बाद समझौता भी हुआ लेकिन, फरवरी 24 को पिता की मौत होने के बाद सुसरालीजनों के हौसले और बढ़ गए। आरोप है कि गुरूवार की दोपहर 12 बजे पति और सुसराल वालों ने घर के बाहर महिला के हाथ-पैर पेड़ से बांध दिए। इसके बाद उसे पीटना शुरू कर दिया। वहीं गांव के ही कुछ लोगों ने विवाहिता के परिजनों को सूचना दी तो मायके वाले भी पहुंच गए। वह प्रीति को अपने साथ ले आए। पीड़ित परिजनों ने क्वारसी थाने में पति,सास,ससुर समेत अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। सीओ तृतीय अमृत जैन ने बताया कि महिला के हाथ बांधकर पीटने का मामला सामने आया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version