एविएशन क्षेत्र में भारत नित नई ऊंचाइयां छू रहा है. वहीं अब इस क्षेत्र में भारत एक और कदम आगे बढ़ने वाला है. इसका कारण कोई और नहीं बल्कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. जो कि जल्द ही इसमें अपना अहम योगदान देने वाला है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब अंतिम चरण में हैं. इस एयरपोर्ट से हवाई टिकट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मुकाबले सस्ते होने का दावा किया जा रहा है. हालांकि इस बात की सही और पक्की जानकारी अगले साल अप्रैल में जेवर एयरपोर्ट के कॉमर्शियल ऑपरेशंस शुरू होने के बाद ही मिल सकेगी.
इन वजहों से सस्ता हो सकता है किराया
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ऑपरेशनल कॉस्ट IGIA के मुकाबले कम होने का अनुमान है. जिससे एयरलाइंस के खर्चे कम हो सकते हैं और वे लोगों को सस्ते किराए की पेशकश कर सकते हैं. इसके अलावा एक कारण ये भी है कि नई लो-कॉस्ट एयरलाइंस के आने से प्रतिस्पर्धा में बढ़ोत्तरी होगी. जो कि किराए को और सस्ता कर सकती है. वहीं सरकार की नोएडा एयरपोर्ट को लोगों के लिए कम खर्चीला और सुविधाजनक बनाने की योजना है. जिससे ऑपरेशनल कॉस्ट घट सकती है.
यात्रियों को सुविधाओं से लैस सस्ता हवाई सफर देने की योजना
नोएडा एयरपोर्ट को आधुनिक तकनीकों और यात्री-मित्र सुविधाओं से लैस करके तैयार किया जा रहा है, जिसमें कम टैक्स और चार्जेज रखने की योजना बनाई गई है. इससे यात्रियों को सस्ता हवाई सफर करने का मौका मिल सकता है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए ये एयरपोर्ट बहुत सुविधाजनक साबित होने वाला है क्योंकि इसकी वजह से अब यहां के लोगों को लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.