Noida: नोएडा में लिफ्ट हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाईराइज हाउसिंग सोसाइटीज़ में लगातार ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं। इसके बावजूद  नोएडा में नए लिफ्ट एक्ट को लागू नहीं किया गया है। अब सेक्टर 134 स्थित जेपी विशटाउन क्लासिक सोसाइटी में बुधवार रात एक महिला करीब डेढ़ घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही। घटना तब हुई जब लिफ्ट सातवें फ्लोर पर पहुंचने के बाद लिफ्ट अटक गई और दरवाजा नहीं खुला। घटना की जानकारी मिलते ही सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गईं।

एक घंटे की मशक्कत के बाद खुला दरवाजा
लिफ्ट को खोलने के लिए तुरंत टेक्नीशियन बुलाया गया। लेकिन लिफ्ट मैन्युफैक्चरिंग टीम को भी आने में करीब एक घंटा लग गया। मेंटेनेंस टीम ने काफी प्रयास किया लेकिन लिफ्ट खोलने में सफल नहीं हो पाई। आखिरकार टेक्नीशियन की मदद से करीब डेढ़ घंटे के बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना ने सोसाइटी के निवासियों में सुरक्षा उपायों को लेकर दहशत है। सोसाइटी के लोग मेंटेनेस टीम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। इस घटना के बाद जेपी विश टाउन क्लासिक के निवासियों ने मेंटेनेंस टीम और प्रशासन से तुरंत उचित कदम उठाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version