Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में अगर अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो सुनहरा मौका है। यमुना प्राधिकरण काफी किफायती रेट में फ्लैट बेचने जा रहा है।  आवासीय भूखंड योजना के बाद यमुना प्राधिकरण (यीडा)  रेडी फ्लैट योजना निकालने जा रहा है। यीडा के नई योजना में 1239 फ्लैट का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा।

23.37 लाख से फ्लैट की कीमत शुरू
यीडा ने नई योजना को लेकर अपनी वेबसाइट पर ब्राउसर अपलोड किया है। इस योजना में तीन तरह के फ्लैट हैं। यीडा ने फ्लैट्स की कीमत 23.37 से लेकर 45.90 लाख रुपये रखी है। इच्छुक लोग अपनी पसंद के फ्लैट का चयन कर बुकिंग कर सकेंगे। योजना करीब साढ़े छह माह तक लागू रहेगी।

अभी भी बचे हैं 1239 फ्लैट
यमुना प्राधिकरण की नई आवासीय योजना में सेक्टर 22 डी में 29.76 वर्गमीटर वन बीएचके, 54.75 वर्गमीटर के वन बीएचके चार मंजिला व 99.86 वर्गमीटर के टू बीएचके के 16 मंजिला फ्लैट बनाए हैं। इन फ्लैट्स को प्राधिकरण विभिन्न योजना के तहत आवंटित कर चुका है। लेकिन इन योजना में 1239 फ्लैट अभी भी बचे हैं, जो अब बिक्री के लिए उपल्ध हैं। यीडा 1BHK और 2BHK फ्लैट की बिक्री के लिए प्राधिकरण 19 सितंबर से योजना निकालने जा रहा है। यह योजना 31 मार्च तक प्रभावी रहेगी। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्लैट का आवंटन होगा।

आवेदन के साथ करना होगा 10 फीसदी भुगतान
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बतायाकि योजना में आवेदकों को अपनी पसंद का फ्लैट चुनकर उसकी बुकिंग करने की सुविधा मिलेगी। पहली, दूसरी व तीसरी मंजिला के लिए फ्लैट का मूल्य अधिक होगा। आवेदक को आवेदन के साथ 10 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा।

20 फीसदी राशि आवंटन के समय जमा करना होगा
इसके बाद 20 प्रतिशत राशि आवंटन शुल्क के रूप में व शेष किस्तों में भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। योजना में सिर्फ ऑनलाइन आवेदन का ही विकल्प है। प्राधिकरण को आवासीय भूखंड योजना की तरह निर्मित भवन योजना में भी अच्छे आवेदन मिलने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें-फ्लैट खरीदने वाले हो जाएं सावधान, चारों ओर घूम रहे है शातिर धोखेबाज़, पुलिस ने किया मामला दर्ज, पढ़ें अपडेट

इसे भी पढ़ें-योगी के फैसले से झूम उठे नोएडा-ग्रेटर नोएडा के रहवासी, दिया ऐसा गिफ्ट सोच भी नहीं सके फ्लैट के खरीददार, पढ़ें एक क्लिक में

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version