एक बार फिर यमुना प्राधिकरण ने खजाना खोल दिया है. यीडा ने एक ऐसी स्कीम लॉन्च की है जिसके चलते आपकी जिंदगी में जो घर संजोने का सपना था वो पूरा हो जाएगा. दरअसल यीडा ने 11 हाउसिंग सोसाइटी की स्कीम लॉन्च की है, जिसमें छोटे प्लॉट्स से लेकर बड़े प्लॉट्स तक शामिल हैं, जिसका फायदा आप भी उठा सकते है. इस बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए CEO अरुणवीर सिंह काफी कुछ बताया.

सेक्टर 22 G में 13 प्लॉट चिन्हित किए
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर 22 G में हमने 13 प्लॉट चिन्हित किए हैं. जिसमें ढाई एकड़ से लेकर बड़े प्लॉट 30 एकड़ तक हैं.इस ग्रुप हाउसिंग की स्कीम को लाने के पीछे का कारण ये है कि इस साल हमारा बजट बहुत बड़ा है जो कि सात हजार 6 सौ करोड़ का है. उसको अचीव करने के लिए हर सेक्टर में स्कीम आएगी. जिससे कि रिकवरी हमारी पूरी की पूरी मार्च फाइनेंन्शियल ईयर में हम 7 से साढ़े सात हजार करोड़ कर सकें.

ग्रुप हाउसिंग की काफी डिमांड
पिछली बार हमने 22 से काउंट किया था लगभग साढ़े तीन गुना इस बार हम इनकम बढ़ाने का हमारा लक्ष्य है तो ग्रुप हाउसिंग की काफी डिमांड है. अभी हमारी जो डिस्ट्रिक्ट स्कीम थी उसमें देश की अच्छी-अच्छी ग्रुप हाउसिंग कंपनियों ने अप्लाई किया है तो डिमांड को देखते हुए उम्मीद है कि ये सब पूरी तरह से सप्लाई होंगे और करीब 1300 करोड़ की रिकवरी ग्रुप हाउसिंग से आने का अनुमान है. इसीलिए 13 प्लॉटों की स्कीम लाई जा रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version