एक तरफ पूरे देश में नवदुर्गा का धूम है तो दूसरी ओर कल पूरे देश में ईद का पर्व भी बड़े धूमधाम से मनाया जाना है।जिसकी तैयारियां भी हो चुकी हैं। वहीं शांतिपूर्ण तरीके से ईद का पर्व संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। त्योहार के मद्देनजर 481 कंपनी पुलिस बल मुहैया कराया गया है, जिसमें 241 कंपनी पीएसी, 3 कंपनी एसडीआरएफ, 8 कंपनी एसएसएफ और 229 कंपनी सीएपीएफ शामिल है। वहीं प्रदेश के 37,018 ईदगाहों व मस्जिदों में बृहस्पतिवार को ईद की नमाज अदा की जाएगी। प्रदेश पुलिस ने ईद के दृष्टिगत सभी जिलों में 2912 संवेदनशील स्थान एवं हॉट स्पाट्स को चिन्हित कर जोन एवं सेक्टर स्कीम के तहत पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

सभी जिलों में दंगा नियंत्रण योजना का पूर्वाभ्यास किया गया
एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि सभी जिलों में दंगा नियंत्रण योजना का पूर्वाभ्यास कराया गया है। क्यूआरटी टीमों को दंगा नियंत्रण उपकरणों, लाठी, हेलमेट, बाडी प्रोटेक्टर, केन शील्ड, टियर गैस गन, एंटी रायट गन, वाटर कैनन व वज्र वाहनों के साथ चिन्हित ब्लैक स्पाट्स और स्ट्रैटजिक प्वाइंट्स पर तैनात करते हुए राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में निरंतर फ्लैग मार्च और रूट मार्च कराया जा रहा है। सादे वस्त्रों में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की टीमें बाडीवार्न कैमरे एवं वायनाकूलर के साथ तैनात की गयी हैं।

सोशल मीडिया पर भी पैनी निगाह रखी जा रही
इसके अलावा नमाज स्थलों के आसपास तथा संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे तथा हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी पैनी निगाह रखी जा रही है। इसके अलावा यूपी 112 के 4800 पीआरवी वाहनों को भी सक्रिय किया गया है। सभी जिलों में पीस कमेटियों, धर्मगुरुओं, धर्म स्थलों के प्रबंधकों, संभ्रांत व्यक्तियों, पुलिस मित्र तथा सिविल डिफेंस के साथ संवाद स्थापित करते हुए 2403 गोष्ठियां की गयी हैं। जिसमें कोई गैर परंपरागत आयोजन नहीं करने तथा सार्वजनिक मार्ग बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन नहीं करने को कहा गया है। इसके अलावा साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version