Greater Noida: अगर आप भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (noida international airport) के पास अपना आशियाना बनाना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र (yamuna expressway industrial development authority) में प्लाट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्राधिकरण की इस स्कीम में कुल 943 आवंटियों को स्कीम का फायदा मिलेगा। लोगों ने बढ़-चढ़कर रेजिडेंसियल स्कीम में आवेदन किया। चार दिन में 5 हजार 919 लोगों ने अप्लाई किया है। इसमें से 761 लोगों ने 10 फीसदी रकम भी जमा भी करा दी है।

बढ़ सकती है प्लाट की संख्या

इस स्कीम के अनुसार 943 लोगों का अपना घर बनाने का सपना पूरा होगा। सेक्टर-18, सेक्टर-24ए, और सेक्टर-20 में अभी ये स्कीम लाई गई है। इसी सेक्टर में आवंटियों को प्लाट मिलेगा। सीईओ अरूणवीर सिंह ने बताया कि इसी स्कीम में अभी नए प्लाट को भी जोड़ने की तैयारी है। प्राधिकरण ने रेरा अप्रुवल के लिए अप्लाई कर दिया है। रेरा से अप्रुवल के बाद नए प्लाट को इस स्कीम में जोड़ दिया जाएगा।

अक्टूबर और दिसंबर में भी आएगी स्कीम

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरूणवीर सिंह ने बताया उनके पास प्लाट काफी है। प्राधिकरण इसी साल दो बड़ी रेजिडेंसियल स्कीम निकालने जा रही है। उन्होंने बताया कि नए मास्टर प्लान में कई नए सेक्टर्स भी जुड़े हैं। यीडा क्षेत्र में एक स्कीम दशहरे के आस-पास लाई जाएगी और एक स्कीम दिसंबर महीने में लाई जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version