https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Jama Masjid dispute: फिर से सुर्खियों में संभल, ASI की देखरेख में होगा रंगरोगन, कोर्ट ने दिया ये आदेश

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

संभल की जामा मस्जिद पिछले काफी समय से सुर्खियों में छाई हुई है. इसी बीच बुधवार को मस्जिद में रंगाई पुताई के मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई की गई. जिसको लेकर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए मस्जिद की बाहरी दीवारों पर सफेदी करने की अनुमति दे दी है. वहीं कोर्ट के इस फैसला का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्वागत किया है. इसके साथ ही खुशी भी जाहिर की है. बता दें कि मस्जिद कमेटी ने पुताई की अनुमति के लिए सिविल रिवीजन याचिका दाखिल की गई थी.

कोर्ट के फैसले से सदर जफर अली खुश

इस मामले को लेकर संभल की शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोर्ट के फैसले के लिए अल्लाह और कोर्ट का शुक्रिया अदा किया है. सदर ने कहा है कि वो कोर्ट के इस फैसले से बेहद खुश हैं. हाईकोर्ट ने ऐसा फैसला सुनाया है जो कि जायज है. ASI और हम दोनों मिलकर मस्जिद की पुताई कराएंगे. 


‘नमाज को लेकर ऐसा फैसला होगा, ताकि बना रहे भाईचारा’

वहीं होली और जुमे की नमाज को लेकर मचे बवाल को लेकर सदर जफर अली ने कहा कि शाही जामा मस्जिद में नमाज किस वक्त होगी, यह फिलहाल तय नहीं हुआ है. शाही जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज का हक सिर्फ उनकी कमेटी के पास ही है. जुमे की नमाज को लेकर कई धर्मगुरुओं से बात हुई है और सभी लोगों से मशवरा करने के बाद नमाज का समय बता दिया जाएगा. जुमे की नमाज को लेकर शाही जामा मस्जिद में ऐसा फैसला किया जाएगा, जिससे हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे और संभल में अमन और शांति कायम रहे. प्रशासन की गाइडलाइंस पर भी ध्यान दिया जाएगा लेकिन उन्हें भी जनता की बात पर गौर करना होगा. संभल में सब भाई-भाई हैं और होली के पर्व पर यहां कभी किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ और ना ही ऐसा होगा.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *