Ghaziabad में अखाड़े के महामंडलेश्वर हाउस अरेस्ट, मौलाना मदनी को लेकर बोली ये बड़ी बात

- Rishabh Chhabra
- 17 Mar, 2025
गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने श्री पंच जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और उनके समर्थकों को हाउस अरेस्ट कर लिया है। इसकी वजह ये है कि महामंडलेश्वर ने 17 मार्च को जंतर-मंतर पर हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा की थी। यह कार्यक्रम मौलाना मदनी द्वारा वक्फ बोर्ड के समर्थन में आयोजित बैठक के विरोध में किया गया था। जिसको लेकर पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
17 मार्च को होने वाले आयोजन का किया था विरोध
शिव शक्ति धाम मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की सहयोगी डॉक्टर उदिता त्यागी ने इस मामले को लेकर जानकारी दी है। महंत यति नरसिंहानंद की सहयोगी डॉक्टर उदिता त्यागी ने बताया है कि मौलाना मदनी ने 17 मार्च को जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र करने का आह्वान किया था। महामंडलेश्वर ने इस आयोजन का विरोध करने का निर्णय कर लिया था।
महामंडलेश्वर को मंदिर में ही रोका गया
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं। पुलिस द्वारा महामंडलेश्वर को मंदिर में ही रोक दिया गया है। उनके समर्थकों को भी घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। डॉक्टर त्यागी के अनुसार, ये कार्रवाई किसी भी संभावित धार्मिक तनाव को रोकने के मकसद से की गई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *