https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गाजीपुर में दर्दनाक हादसा; सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे परिवार को ट्रेलर ने कुचला, तीन बच्चों की मौत, 2 घायल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है। बेकाबू ट्रेलर ने सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के लोगों को कुचल दिया है। इस भीषण हादसे में परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गुस्साए लोगों ने शनिवार की सुबह ताड़ीघाट बारा मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस और अधिकारियों ने समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया है।

मां और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल
गहमर कोतवाली इलाके के मां कामाख्या धाम के पास डोम समुदाय का परिवार झुग्गी में रहकर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहा था। रोज की तरह शुक्रवार की रात में भी लालजी डोम का परिवार खाना खाकर झोपड़ी में सो रहा था। तभी तेज रफ्तार में आ रहा ट्रेलर बेकाबू होकर झोपड़ी पर चढ़ गया। जिससे झोपड़ी में सो रही लालजी डोम की 5 वर्षीय बेटी कबूतरी, 2 वर्षीय बेटा ज्वाला और 7 वर्षीय बेटी सपना की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, पत्नी संतरा देवी और एक अन्य और बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज सीएचसी भदौरा में चल रहा है।

ट्रेलर बरामद, ड्रइवर फरार
हादसे के बाद ट्रेलर को पुलिस ने बिहार बॉर्डर से जब्त कर लिया है, हालांकि चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। घटना के बाद सुबह स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क जाम कर विरोध जताया और ड्राइवर की गिरफ्तारी के साथ गरीब परिवार को मुआवजा देने की भी बात की है। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को आवास दिलाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ और बिहार के बक्सर को जोड़तने वाले तारीघाट बारा मार्ग पर आवागमन चालू हुआ। इमरजेंसी में ड्यूटी डॉक्टर प्रत्यूष ने बताया कि रात में दुर्घटना के बाद जो लोग लाए गए थे, उनमें से तीन बच्चों की मौत हो चुकी थी। फिलहाल शवों को मोर्चरी में रखा गया है जबकि बाकी का इलाज चल रहा है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *