जौनपुर में अखिलेश ने भाजपा पर किया जुबानी प्रहार, यूपी में महिलाएं असुरक्षित, पुलिस कर रही माफिया का काम

- Nownoida editor1
- 08 Apr, 2025
Jaunpur: जौनपुर के खुटहन ब्लाक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता धर्मराज को को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी लड़ाई संविधान और लोकतंत्र बचाने की थी। INDIA गठबंधन के साथ हमने जौनपुर और उसके आसपास की लोकसभा में जीत दर्ज की। पीडीए मजबूती के साथ चुनाव लड़ी है, जिसके चलते दिल्ली की सरकार वह फैसला नहीं ले पा रही है, जो वह लेना चाहती है। हर सवाल पर सरकार नाकाम हो गई है। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के साथ किसी का व्यवहार गलत हुआ तो उसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री होंगे।
महंगाई पर गोलमोल जवाब दे रही भाजपा सरकार
2027 में बसपा से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश कहा कि यह सवाल बीजेपी का है, मुझसे मत पूछो। उन्होंने कहा कि वह को लेकर जो लोग सुप्रीम कोर्ट गए हैं, उनकी पार्टी उनके साथ पक्ष में खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि जब हम और आप यहां बैठकर बातचीत कर रहे हैं तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. महंगाई की चर्चा करने पर सरकार गोल-गोल जवाब दे रही है कि इसका भार जनता पर नहीं पड़ेगा। जिस सिलेंडर को फ्री देने की बात कही गई थी उसकी कीमत फिर बढ़ गई।
मुख्यमंत्री ने अभी तक एक भी कारखाना नहीं लगाया
अखिलेश ने कहा कि अमेरिका अपनी अर्थव्यवस्था बचाने के लिए पाबंदियां लग रहा है तो ऐसे में भारत की अर्थव्यवस्था कौन बचाएगा. बेरोजगारी इतनी बढ़ गई की आने वाली सरकार अगर बेरोजगारी पर फैसला भी लेती है तो वह कब बेरोजगारी को दूर कर पाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ लोगों को फायदा देने के लिए सरकार हर फैसला ले रही है। जौनपुर का मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए जाएं तो डॉक्टर मार दे। मेडिकल कॉलेज आधा अधूरा पड़ा हुआ है। हम लोग जौनपुर को अच्छा मेडिकल कॉलेज देना चाहते थे लेकिन देख लीजिए कि क्या हाल है मेडिकल कॉलेज का। डायल 100 के रूप में हमने बेस्ट रिस्पांस सिस्टम दिया था, लेकिन पुलिस क्या कर रही है? सरकार बिजली सस्ती नहीं कर रही है बल्कि और महंगी होती जा रही है। मुख्यमंत्री ने अभी तक एक भी कारखाना नहीं लगाया।
पुलिस खुद माफिया का काम कर रही
दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह कौन है. वाराणसी में हुए गैंगरेप के मामले में कहा कि यह घटना दुखद है और अगर संख्या देखी जाए तो देश भर में सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं उत्तर प्रदेश में ही हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार के इस बयान पर की उत्तर प्रदेश में नए तरह के माफिया पैदा हो रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस खुद माफिया का काम कर रही है। बरेली में पुलिस ही पुलिस को ढूंढ रही है, पुलिस अपहरण कर रही है और पुलिस FIR लिखवा रही है और पकड़ भी पुलिस ही रही है।
एलन मस्क और ट्रम्प ने भी ईवीएम में गड़बड़ी स्वीकारी
बसपा से दादू प्रसाद द्वारा समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने पर अखिलेश यादव ने कहा कि अभी बहुत सारे लोग पार्टी में जुड़ेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए कहा कि वह चाहे तो पूरे उत्तर प्रदेश का चुनाव एक फेज में करके दिखा दें. बीजेपी अगर वन नेशन वन इलेक्शन का सपना देख रही है तो पहले उत्तर प्रदेश में एक ही फेस में चुनाव करके दिखाएं। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि EVM में कुछ गड़बड़ है। एलान मास्क कह रहे हैं कि गड़बड़ है, लेकिन चिंता का विषय यह है कि अपनी अर्थव्यवस्था चल नहीं रही है और दूसरे देशों से कारोबार लिया जा रहा है। वो हमारा बाजार कहा जा रहे हैं। भारत पर पाबन्दियां लग रही हैं।
परेशान और पीड़ित व्यक्ति के साथ PDA
भारतीय जनता पार्टी को अमेरिका से सीख लेनी चाहिए और चीन पर पाबंदी लगा देनी चाहिए। आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य की बीजेपी को चुनाव हराया जाए। उन्होंने कहा कि हार परेशान और पीड़ित व्यक्ति के साथ PDA खड़ा रहेगा। यह पूछे जाने पर राहुल गांधी बिहार में पिछड़ों और दलित कि बात कर रहे हैं अगड़ों की बाट नहीं कार रहे हैं तो अखिलेश यादव ने कहा कि वो समय को पहचान लिए हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *