Jaunpur में पुलिस की मौजूदगी में चला जेसीबी, चारागाह जमीन पर बना पुलिस बूथ हाईकोर्ट के आदेश पर ढहा, प्रशासन ने मानी गलती

- Rishabh Chhabra
- 05 Jul, 2025
जौनपुर में चारागाह भूमि पर अवैध रूप से बने पुलिस बूथ को हाईकोर्ट के आदेश पर तोड़ दिया गया। बूथ का निर्माण पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हुआ था। स्थानीय निवासी की याचिका पर कार्रवाई की गई।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चारागाह की जमीन पर बने अवैध पुलिस बूथ को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई। खास बात यह रही कि जिस पुलिस बूथ का कुछ दिन पहले ही उद्घाटन पुलिस अधिकारियों ने किया था, उसे अब खुद पुलिस की निगरानी में तोड़ना पड़ा।
जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के सेवईनाला गांव में पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनज़र एक नया पुलिस बूथ बनवाया था। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के आदेश पर प्रत्येक थाना क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में पुलिस बूथ का निर्माण कराया जा रहा है। जफराबाद के सेवईनाला में भी पुलिस बूथ बनाया जाना था, लेकिन पुलिस बूथ जिस जमीन पर बना है वह चारागाह की जमीन थी। नवनिर्मित पुलिस बूथ का सीओ सिटी देवेश सिंह ने उद्घाटन भी किया। वहां ड्यूटी के लिए हल्का प्रभारी और दो हेड कांस्टेबल भी लगाए गए थे, लेकिन उसके बाद उसे खुद पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया गया।
स्थानीय निवासियों की याचिका पर कार्रवाई
गांव के ही एक नागरिक राम बुझारत यादव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। हाईकोर्ट ने मामले को सुनते हुए इसे अवैध कब्जा मानते हुए पुलिस बूथ को हटाने के निर्देश दिए।
कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को मौके पर पहुंचे तहसीलदार सदर सौरभ कुमार, नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार और थाना प्रभारी जफराबाद विश्वनाथ प्रताप सिंह की निगरानी में जेसीबी से बूथ को पूरी तरह से गिरा दिया गया।
गलती पर हुआ बुलडोजर एक्शन
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराया गया है। गलती जरूर हुई है, चारागाह की जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए पुलिस बूथ को ध्वस्त कराकर अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि गलती हुई थी जिसके बाद बुलडोजर एक्शन हुआ।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *