https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

यूपी की राजधानी में घर खरीदने का सुनहरा मौका, LDA के 2568 फ्लैटों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए प्रक्रिया

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Lucknow: राजधानी में घर का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने शुक्रवार को दो नई आवासीय योजनाएं लॉन्च की हैं। दोनों योजनाओं के तहत कुल 2,568 फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी।


72 सस्ते फ्लैट बनाए गए

डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी से खाली कराई गई जमीन पर सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना के तहत 72 सस्ते फ्लैट बनाए गए हैं। इस योजना के लिए तीन नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण किए जा सकेंगे। वहीं देवपुर पारा में स्थित अटल आवासीय बहुमंजिला योजना के 2,496 फ्लैटों के लिए एक महीने तक वेबसाइट https://registration.ldalucknow.in पर आवेदन किया जा सकता है।


12 से 19 मंजिल तक के 15 टावर 

डालीबाग की सरदार पटेल योजना को उसकी लोकेशन और सुविधाओं के कारण सबसे आकर्षक माना जा रहा है। यह क्षेत्र बालू अड्डा, 1090 चौराहा, नरही, सिकंदराबाग और हजरतगंज चौरा से मात्र पांच से दस मिनट की दूरी पर है। यहां जलापूर्ति, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था और दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।  एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि देवपुर पारा की अटल आवासीय योजना अल्प आय वर्ग की पहली ऐसी योजना है, जिसमें लिफ्ट की सुविधा दी गई है। यहां 12 से 19 मंजिल तक के कुल 15 टावर हैं। बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए डीजी सेट की व्यवस्था की गई है। इस योजना में पानी, सुरक्षा, ग्रीन एरिया, किड्स प्ले जोन और पार्किंग जैसी सभी सुविधाएं शामिल हैं।


पारा में कुल 2,496 फ्लैट उपलब्ध

सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना में 36.55 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले कुल 72 फ्लैट हैं। प्रत्येक फ्लैट की कीमत लगभग 10.70 लाख रुपये रखी गई है। सामान्य वर्ग के लिए पंजीकरण राशि फ्लैट की कीमत का 5 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के लिए 2.5 प्रतिशत निर्धारित की गई है। अटल आवासीय योजना पारा में कुल 2,496 फ्लैट हैं, जिनमें से 1,832 एक बीएचके और 664 दो बीएचके हैं। फ्लैटों की कीमत 9.82 लाख से 25 लाख रुपये के बीच है, जबकि क्षेत्रफल 30 से 54.95 वर्गमीटर तक है। इस योजना में भी पंजीकरण शुल्क सामान्य वर्ग के लिए फ्लैट मूल्य का 5 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के लिए 2.5 प्रतिशत तय किया गया है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *