Lucknow: अयोध्या के परिक्रमा क्षेत्र में शराब बंदी होगी। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि रामनगरी में 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री को पूर्णरूप से प्रतिबंधित किया जाएगा। यूपी की योगी सरकार ने अयोध्या के परिक्रमा क्षेत्र में शराब बंदी का ऐलान कर दिया है। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि रामनगरी में 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री को पूर्णरूप से प्रतिबंधित किया जाएगा। सभी दुकानें हटाई जाएंगी।

श्रीराम मंदिर क्षेत्र पहले से ही मदिरा मुक्त

नितिन अग्रवाल अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर क्षेत्र को पहले से ही मदिरा मुक्त किया जा चुका है। उन्होंने 84 कोस तक शराब की दुकानों को हटाने की बात कही। बोले इसके लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को मद्य निषेध घोषित किया जा चुका है। इस क्षेत्र में आने वाली सभी दुकानें हटाई जाएंगी। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिसकी वजह से अयोध्या में प्रदेश के मंत्रियों के साथ ही आला अधिकारी का जमावड़ा लग रहा है।

सीएम योगी ने पहले ही दिए थे संकेत

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं। सीएम योगी ने अयोध्या यात्रा के दौरान पहले इसके संकेत दिए थे। उन्होंने कहा कि चूंकि यह एक धार्मिक नगरी है। इसलिए जनभावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। यहां मांस और शराब का सेवन प्रतिबंधित होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि धर्मनगरी अयोध्या शहरी विकास का मॉडल होगी। अयोध्या आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं को शांति, संतोष और आनंद के साथ वापस जाना चाहिए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version