Badanu: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दिल दहलाने वाली वारदात को एक सनकी अंजाम दिया है। सिविल लाइंस इलाके के मंडी समिति चौकी से थोड़ी दूर पर पड़ोस में रहने वाले नाई ने दो बच्चों की उस्तरे से गला रेतकर हत्या कर दी और एक बच्चे को गंभीर रूप से हमला कर दिया। वारदात के बाद इलाके में बवाल हो गया, आक्रोशित लोगों ने नाई की दुकान में आग लगा दी। वहीं, वारदात के कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

तीसरी मंजिल पर खेल रहे थे बच्चे

जानकारी के मुताबिक, मंडी समिति चौकी के नजदीक आयुष (13),अहान (6), भाई पीयूष (8) के साथ अपने घर की तीसरी मंजिल पर खेल रहे थे। तभी नाई साजिद रात आठ बजे छत पर आया और तीनों बच्चों पर उस्तरे से हमला कर दिया. हमले में आयुष और अहान की मौत हो गई, जबकि पीयूष घायल हो गया. दादी के शोर मचाने पर आरोपी भाग खड़ा हुआ. इस घटना की सूचना जैसे ही लोगों को लगी बवाल व आगजनी शुरू हो गई। पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर ली और मुठभेड़ शुरू हो गई। इसके बाद पुलिस की गोली लगने से आरोपी साजिद की मौत हो गई।

चाय पीने के बहाने घर आया था आरोपी

घर के ठीक सामने सैलून चलाता था साजिद, घर पर था आना-जाना जानकारी के मुताबिक, विनोद ठाकुर की पत्नी घर में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। वहीं, इनके घर के सामने साजिद सैलून चलाता था। साजिद विनोद ठाकुर के के घर पर आना-जाना था। मंगलवार की रात भी साजिद चाय पीने आया था। वहीं, पत्नी की डिलीवरी के लिए पैसे उधार मांगने के बाद वह तीसरी मंजिल पर गया और बच्चों की हत्या कर दी। आईजी राकेश सिंह ने बताया कि आरोपी साजिद वारदात के बाद भाग रहा था। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुका और उसने हमले की कोशिश की। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे साजिद की मौत हो गई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version