Moradabad: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नामांकन का दौर शुरू हो गया है. लेकिन अब तक समाजवादी पार्टी अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है. जी हां मुरादाबाद सीट को लेकर लगातार असमंजस बना है. पहले पार्टी ने रुचि वीरा को नामांकन करने को कहा था. लेकिन फिर अचानक से उन्होंने कल दोपहर में ही एसटी हसन को प्रत्याशी घोषित किया और फिर नामांकन दाखिल कराया. लेकिन अचानक से रुचि वीरा कलेक्ट्रेट पहुंची और नामांकन दाखिल कर दिया.

रुचि वीरा ने किया नामांकन

जानकारी के मुताबिक, रुचि वीरा ने समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर सिंबल लेटर के साथ नामांकन दाखिल किया है. आज सुबह उनका टिकट काट दिया गया था और एसटी हसन को लड़ाने की बात कही गई थी. लेकिन रुचि वीरा ने गेम पलट दिया. वह अचानक से कलेक्ट्रेट पहुंची और नामांकन दाखिल कर दिया. जकि कल एसटी हसन भी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं.

यह है पूरा मामला

दरअसल, कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी रुचि वीरा को मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाने का फैसला कर चुकी है. एसटी हसन का टिकट कटने के पीछे आजम खान की नाराजगी है. जिसके चलते हसन के समर्थकों का रुचि वीरा और आजम दोनों पर गुस्सा फूट पड़ा. समर्थकों का कहना है कि आजम को रामपुर की राजनीति पर ध्यान देना चाहिए ना कि मुरादाबाद की.

सपा ने साधी चुप्पी

वहीं, इस मामले में समाजवादी पार्टी की तरफ से अभी खामोशी है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कौन है सपा का असली प्रत्याशी और रुचि वीरा को सिंबल कैसे मिला. इन सभी सवालों पर अब तक सपा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version