Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मेरठ में अब जल्द ही मेट्रो भी अपनी रफ्तार भरती नजर आएगी. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी सहुलियत भी मिलेगी. इसी बीच अब यह पहली ट्रेन है, जो मेरठ मेट्रो के लिए दुहाई डिपो पहुंच गई है. जिसकी तस्वीर भी सामने आई है. बता दें कि एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने हाल ही मेरठ मेट्रो ट्रेनसेट के फर्स्ट लुक का अनावरण किया था.

जानें मेट्रो की खासियत
इस ट्रेनसेट को मेक इन इंडिया अभियान के तर्ज पर बनाया गया है. इसे पूरी तरह से भारत में ही डिजाइन किया गया है. अगर इसकी खासियत की बात करें तो मेरठ मेट्रो के ये ट्रेनसेट ऊर्जा कुशल है. इसके साथ ही हल्के और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है, जो स्वचालित ट्रेन सुरक्षा स्वचालित ट्रेन नियंत्रण यानी एटीसी और स्वचालित ट्रेन संचालन के साथ आते हैं. बड़ी बात यह है कि इसकी अधिकतम परिचालन गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा है.

वहीं, ट्रेनसेट हल्के वजन और स्टेनलेस स्टील से बना है. यात्रा के दौरान इसमें यात्रियों को अधिकतम आराम और सुरक्षा मिलेगी. इतना ही नहीं बल्कि . सभी ट्रेनें वातानुकूलित हैं, जिनमें आरामदायक बैठने की व्यवस्था, खड़े होने की आरामदायक जगह, सामान रखने की रैक, ग्रैब हैंडल, यूएसबी डिवाइस चार्जिंग सुविधा सीसीटीवी कैमरे जैसे सुविधाएं है.

मेरठ मेट्रो से जुड़ी खास बातें
अब जैसे ही मेट्रो ट्रेनसेट पहुंच चुका है. जिसके बाद जल्द ही मेरठ मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो जाएगा. इसके लिए 13 स्टेशनों को बनाया गया है, जो कि 23 किलोमीटर लंबा है. ट्रेनसेट देश में पहली बार है कि नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो, दोनों दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस के ही बुनियादी ढांचे पर चलेंगी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version