ग्रेटर नोएडा: सरकार लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. ग्रेटर नोएडा की जमीन पर अवैध तरीके से कब्ज़ा करने वाले 20 भूमाफियाओं पर FIR दर्ज की गई है. ये सभी भूमाफिया सहारा सिटी और समतल एनक्लेव से जुड़े हुए हैं. FIR दर्ज होने के बाद भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

भूमाफियाओं के खिलाफ एक्शन तेज

एनसीआर में सक्रिय भूमाफियाओं पर तेज़ी से एक्शन लिया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के दादरी में एनएच-91 के किनारे स्थित छपरौला के कई खसरों पर अवैध रूप से कॉलोनी और प्लॉटिंग करने के मामले में पुलिस ने 20 कॉलोनाइजर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यह कार्रवाई ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकारण के सहायक प्रबंधक नाजिम खान की शिकायत पर की गई है.

पहले अतिक्रमण तोड़ा फिर दर्ज किया मुकदमा 

दरअसल, छपरौला का सहारा सिटी एरिया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आता है, कुछ कॉलोनाइजर इस जमीन पर कॉलोनी काटने की कोशिश कर रहे थे. वह छोटे-छोटे प्लॉट काटकर लोगों को बेच रहे थे. प्राधिकरण की तरफ से पूर्व में धारा-10 की नोटिस जारी करते हुए इन कॉलोनाइजरों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उनकी तरफ से नोटिस पर कोई अमल नहीं किया गया. जिसकी वजह से पहले प्राधिकरण ने इन कॉलोनाइजरों का अवैध अतिक्रमण तोड़ दिया और अब मुकदमा दर्ज कर लिया है .

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version