Ghazipur: पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी का शव मुहम्मदाबाद स्थित उसके पैतृक निवास पर हजारों लोगों की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मुख्तार के शव को पैतृक कब्रिस्तान काली बाग में दफनाया गया। मुख्तार के अंसारी के जनाजे में पांच हजार से अधिक लोग शामिल होने का अनुमान है। मुख्तार अंसारी की मौत गुरुवार देर रात बांदा मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक के बाद हुई थी। इसके बाद शुक्रवार को 4 :43 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव का काफिला बांदा से निकला जो 1:15 बजे गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में मुख्तार के आवास पर पहुंचा।

मुख्तार के समर्थकों ने मीडिया कर्मियों पर किया हमले का प्रयास

मुख्तार अंसारी के आवास पर सुबह से समर्थक लगातार आक्रोशित होते नजर आए। मुख्तार अंसारी के समर्थकों ने मीडिया के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और मीडिया पर हमले का प्रयास किया। आनफानन में मीडिया कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। माना जा रहा है कि मुख्तार अंसारी के समर्थक आक्रोशित है और लगातार गाजीपुर में माहौल बिगड़ रहा है। हालांकि मुख्तार के आवास से लेकर कब्रिस्तान और पूरे में पुलिस अलर्ट है, जगह-जगह सिपाही तैनात किए गए हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version