लखनऊ: पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिला शुरू होने का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलीटेक्निक में प्रवेश को सम्बद्ध तरीके से कराने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इस बार 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी माह से ही शुरू हो जाएगी। इससे समय से आवेदन, प्रवेश परीक्षा और परिणाम जारी होने के साथ ही समय से सत्र शुरू हो सकेगा।

इतना है आवेदन शुल्क:

उत्तर प्रदेश के राजकीय, अनुदानित और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 जनवरी से शुरू होंगे और 29 फरवरी अप्लाई करने की अंतिम तारीख है। आवेदन करने के लिए एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए रखा गया है, जबकि दूसरे अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए निर्धारित किया गया है।

इतना है सरकारी संस्थानों फीस:

प्रमुख सचिव देवराज ने बताया कि सरकारी संस्थानों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को 3250 रुपए का शुल्क जमा करना होगा जबकि निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए शिक्षण शुल्क का आधा और 250 रुपए काउंसलिंग शुल्क देना होगा. उनके मुताबिक पहले की तरह अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन निर्धारित केंद्रों पर कराया जाएगा. प्रवेश काउंसलिंग भी विभिन्न चरणों में ऑनलाइन होगी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version