Noida: सेक्टर-110 स्थित यथार्थ हॉस्पिटल में लिफ्ट गिरने की सूचना है। इस हादसे में चार लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसा उस वक्त हुआ, जब लिफ्ट ऊपर से नीचे की ओर जा रही थी। इसी दौरान जब लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर पहुंची तो यहां से फ्री फॉल की घटना हुई। लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर बेसमेंट माइनस-2 पर गिरी है।

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Video-2023-11-02-at-4.55.28-PM.mp4

तार टूटने से हादसे की सूचना

बताया जा रहा है जब लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर पहुंची, उसी दौरान लिफ्ट का तार टूट गया। जिसके बाद फ्री होकर लिफ्ट माइनस टू पर जा गिरी। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। बताया जा रहा है घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। गनीमत रही कि लिफ्ट के किसी भी पैसेंजर को गंभीर चोटें नहीं आई।

लिफ्ट के मेंटिनेंस में लापरवाही

यथार्थ हॉस्पिटल में हादसा इसलिए हुआ क्योंकि लिफ्ट का तार टूट गया था। ये हॉस्पिटल 13 मंजिलें का है, ऐसे में अगर लिफ्ट का तार टॉप फ्लोर से टूटता तो वाकई में गंभीर हादसा हो सकता था। ऐसे में सवाल ये कि लिफ्ट का मेंटिनेंस समय से क्यों नहीं हुआ। तार तभी टूट सकता है, जब वो जर्जर हालत में हो, अगर लिफ्ट का मेंटिनेंस समय से किया जा रहा होता तो ये कमी जरूर पकड़ी जानी चाहिए थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version