अयोध्या के राम मंदिर का भव्य उद्घाटन और प्रभु श्री राम के दर्शन तो हम सभी ने किये हैं लेकिन अब सभी भारतीयों की नजरें अबू धाबी में बने BAPS हिन्दू मंदिर पर टिकी हुई हैं जिसका उद्घाटन खुद हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को अबू धाबी में करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं जहां वे ‘Alhan Modi’ को सम्बोधित करेंगे साथ ही अबू धाबी में बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे.

UAE का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में यह सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है जिसके दुनियाभर के हिंदुओं के लिए एक प्रमुख तीर्थस्थल बनने की उम्मीद है. दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के समीप बना बीएपीएस हिंदू मंदिर करीब 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है. इस मंदिर का निर्माण कार्य 2019 से चल रहा था। इस मंदिर के लिए जमीन संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने दान की है. संयुक्त अरब अमीरात में तीन अन्य हिंदू मंदिर भी हैं जो दुबई में स्थित हैं. पत्थर की वास्तुकला के साथ एक बड़े इलाके में फैला BAPS मंदिर खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा मंदिर होगा। इसे बनाने में करीब 700 करोड़ रुपये का खर्च आया है.

2017 में PM मोदी ने रखी थी मंदिर की आधारशिला

2015 में प्रधानमंत्री मोदी की संयुक्त अरब अमीरात यात्रा के दौरान अबू धाबी ने दुबई-अबू धाबी राजमार्ग पर मंदिर परियोजना के लिए 17 एकड़ से ज्‍यादा भूमि आवंटित की थी. मंदिर की आधारशिला साल 2017 में पीएम मोदी ने ही रखी थी. अबू धाबी में बने इस भव्य हिंदू मंदिर का निर्माण 2019 में शुरू हुआ था जिसके साल 2022 में पूरा होने की संभावना थी लेकिन कोरोना की महामारी के कारण मंदिर निर्माण कार्य में देरी काफी हुई लेकिन अब यह मंदिर बनकर तैयार हो गया है.

भारतीय कारीगरों ने किया मंदिर का निर्माण

बता दें कि  इस भव्य मंदिर का निर्माण भारतीय कारीगरों ने किया है। ये कारीगर पारंपरिक हिंदू मंदिर वास्तुकला में माहिर हैं. मंदिर का निर्माण हाथ से नक्काशीदार संगमरमर और बलुआ पत्थर से किया गया है। यह हिंदू मंदिर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. पश्चिम एशिया में यह सबसे बड़ा मंदिर होगा. तकरीबन 700 करोड़ रुपये से बना यह मंदिर बहुत सावधानी से डिजाइन किया गया है. इसमें देश के प्रत्येक अमीरात का प्रतिनिधित्व करने वाली सात मीनारें हैं.

PM मोदी ने किया ये ट्वीट

अबू धाबी में हिन्दू प्रवासियों को सम्बोधित करने से पहले PM  मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “कि हमें अपने प्रवासी भारतीयों और दुनिया के साथ भारत के जुडाव को गहरा करने के उनके प्रयासों पर गर्व है, आज शाम में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में UAE के भारतीय प्रवासियों के बीच शामिल होने के लिए उत्सुक हूं!”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version