https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Job Opportunity: नोएडा मेट्रो में इन पदों के लिए निकली भर्ती, 2.80 लाख रुपये महीने मिलेगी सैलरी, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: अगर  मेट्रो में अच्छे पद पर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो सुनहरा मौका है। क्योंकि नोएडा मेट्रो ने जनरल मैनेजर ऑपरेशंस और सिविल पद के लिए वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए नोएडा मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट www.nmrcnoida.com पर फॉर्म भरे जा रहे हैं। उम्मीदवार आखिरी तारीख 10 मार्च 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद एप्लिकेशन की विंडो बंद हो जाएगी।
अभ्यर्थियों के पास योग्यता जरूरी
नोएडा मेट्रो में जनरल मैनेजर ऑपरेशंस के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजनियरिंग या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। जनरल मैनेजर सिविल के लिए सिविल इंजीनियरिंग या इसके समकक्ष बैचलर डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के पास संबंधित क्षेत्र में 17 वर्षों का अनुभव होना जरूरी है। योग्यता संबंधित अन्य जानकारी अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। 

अभ्यर्थी की कितनी होनी चाहिए उम्र?
नोएडा मेट्रो की इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 56 वर्ष होनी चाहिए। यह डेपुटेशन के लिए है। वहीं इमीडिएट एब्जॉर्प्शन / डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के लिए आयुसीमा 52 वर्ष तय की गई है। आयुसीमा की गणना आवेदन की आखिरी तारीख के मुताबिक की जाएगी।
कितनी सैलरी मिलेगी और कब तक करें आवेदन?
इस पद पर चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 1,20,000 से 2,80,000 रुपये प्रति माह वेतन तक हो सकता है। उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा या पर्सनल इंटरव्यू शामिल हो सकता है। इस भर्ती में उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। उम्मीदवारों को 10 मार्च तक भरे हुए आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स निर्धारित पते पर भेजना होगा। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *