ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी: यूपी रचने जा रहा इतिहास, 10 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट और 34 लाख नौकरियों के अवसर

- Nownoida editor1
- 19 Feb, 2024
Lucknow: 10 से 12 फरवरी साल 2023 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था। इसमें हुए निवेश के वादों को साल भर के भीतर जमीन पर उतारने की शुरुआत योगी सरकार ने कर दी है। आज (सोमवार) पीएम नरेंद्र मोदी चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आगाज करने जा रहे हैं। इस दौरान पीएम 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार परियोजनाओं की बुनियाद रखेंगे। ये धनराशि 2018 में हुई यूपी इन्वेस्टर्स समिट में आए प्रस्तावों से दोगुने से भी अधिक है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय GBC के उद्घाटन समारोह में मेजबान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगे।
अयोध्या के बाद यूपी में दूसरा मेगा शो
इसी साल 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस साल यूपी का ये पहला मेगा शो था। इसके बाद यूपी में ये दूसरा मेगा शो होगा। सेरेमनी में चार अधार से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें उद्योगपति, फॉर्च्यून ग्लोबल/इंडिया 500 कंपनियों के प्रतिनिधि, विदेशी निवेशक भागीदार, राजदूत/उच्चायुक्त शामिल हो रहे हैं। इस परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से 34 लाख रोजगार के नए मौके खुलेंगे। पीएम सेरेमनी के साथ ही तीन दिवसीय प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे, जहां सेक्टवार औद्योगिक प्रगति की तस्वीर दिखेगी। यहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के साथ ही डिफेंस कॉरिडोर की 3डी रेप्लिका भी नजर आएगी।
जिलों में भी आयोजित होंगे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी
यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्य कार्यक्रम के साथ ही हर जिले में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन होना है। जहां पर जिले से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। अकेले लखनऊ में 62 हजार करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं। आस्था पथ पर सरकार के फोकस ने निवेश का रुख भी मोड़ा है। जीसीबी के जरिए अयोध्या, मथुरा और काशी में भी 40 हजार करोड़ से अधिक निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इस समारोह में उद्योगपति भी अपना अनुभव साझा करेंगे। जिसमें हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन धीरज हिंदुजा, सैमसंग के साउथ वेस्ट एशिया के सीईओ जेबी पार्क जैसे उद्योगपति शामिल हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *