https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नौकरी का मौका, जानिए कब और कैसे होगा चयन

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: जेवर में बना रहे विश्व स्तरीय नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काम करना एक सपना के समान है तो यह सपना सच भी हो सकता है. क्योंकि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिवकस्टमर एक्सपीरियंस एजेंट और मैनेजर कस्टमर केयर की सीसीओ फंक्शनल हॉस्पिटैलिटी के पदों पर योग्य उम्मीदवार की आवश्यकता है. उम्मीदवार के पास एक से 10 साल का अनुभव होना चाहिए.

इंटरव्यू के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा. अभ्यर्थी अपने बायोडाटा और डाक्यूमेंट्स के साथ सीधे इंटरव्यू के लिए पहुंच सकते हैं. यह इंटरव्यू 23 और 24 जनवरी को 10 बजे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के ऑफिस में आयोजित किया गया है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Akhilesh Kumar yadav

Kam