हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सोमवार को लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 20 उम्मीदवारों को जगह मिली है। हरियाणा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की लास्ट डेट 12 सितंबर है, वहीं 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी।

गठंबधन पर नहीं बनी कांग्रेस संग बात

आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने ऐलान किया था कि कि अगर शाम तक कोई समझौता नहीं हुआ तो उनकी पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी कर देगी। जिसके बाद AAP की पहली लिस्ट जारी हो गई है। लिस्ट में आम आदमी पार्टी की तरफ से उन 11 सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे गए हैं, जहां पर कांग्रेस उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। जिसके बाद गठबंधन फेल माना जा रहा है।

इन लोगों को मिला टिकट

  • नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह
  • कलायत से अनुराग ढांढा
  • पुंडरी से नरेंद्र शर्मा
  • घरौंदा से जयपाल शर्मा
  • असंध से अमनदीप जुंडला
  • समलखा से बिट्टू पहलवान
  • उचाना कलां से पवन फौजी
  • डबवाली से कुलदीप गदराना
  • रनिया से हैप्पी रनिया
  • भिवानी से इंदू शर्मा
  • मेहम से विकास नेहरा
  • रोहतक से विजेंद्र हुड्डा
  • बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा
  • बादली से रणवीर गुलिया
  • बेरी से सोनू अहलावत शेरिया
  • महेंद्रगढ़ से मनीष यादव
  • नरनौल से रविंद्र मात्रू
  • बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच
  • सोहना से धर्मेंद्र खतना
  • बल्लभगढ़ से रविंद्र फौजदार

आपको बता दें, बीजेपी और कांग्रेस पहले ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं, कांग्रेस ने रविवार देर रात दूसरी सूची जारी कर दी। कुल 41 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version