New Delhi: देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजकर 15 मिनट पर तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इनके साथ कई कैबिनेट मिनिस्‍टर, राज्‍य मंत्री भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई वैश्विक नेता भी भारत पहुंचे हैं।पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे नेता होंगे, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस समारोह में 8 हजार लोगों के उपस्थित रहने की संभावना है।


इन देशों के प्रमुख नेता के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और सेसेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ शनिवार को भारत पहुंच गए हैं। वहीं श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमासिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोग्बे भी आज भारत पहुंच गए हैं।

ये नेता बन सकते हैं मंत्री
सूत्रों के अनुसार, मोदी 3.0 सरकार में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी से राम मोहन नायडू, हरीश बालायोगी और दग्गुमल्ला प्रसाद को मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, नीतीश कुमार की जदयू के ललन सिंह और राम नाथ ठाकुर मंत्री बन सकते हैं। इसके अलावा रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी, अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल, बिहार की हम पार्टी के नेता जीतनराम मांझी को भी केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, मोदी की कैबिनेट में जिन नेताओं को जगह मिल सकती है, उन्हें फोन पहुंच रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नितिन गडकरी को भी फोन पहुंचा है और उन्हें भी केंद्र में जगह मिल सकती है। ज्योतिरादित्यसिंधिया, राजनाथ सिंह, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल के नाम की भी चर्चा है।

1100 ट्रैफिक पुलिसकर्मी संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था
दिल्ली के डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने बताया कि ‘शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। लगभग 1,100 ट्रैफिक कर्मचारियों को ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के चलते दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति भवन के आसपास के इलाकों में प्रवेश और आवाजाही पर रोक रहेगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version