आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां जारी है, जिसके लिए जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के करीब 1100 ट्रैफिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है और साथ ही साथ ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है।

शाम 6 बजे से शुरु होगा कार्यक्रम

नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ आज शाम लेंगे, कार्यक्रम की शुरुआत 6 बजे से होगी। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिससे राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की 5 कंपनियां तैनात की जाएंगी। इसके अलावा, एनएसजी कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर्स भी समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा करेंगे।

1,100 ट्रैफिक कर्मचारियों को किया गया तैनात

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने बताया है  कि करीब 1,100 ट्रैफिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है। उन्हें सभी निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई है, हमने सभी रिहर्सल कर ली है। ट्रैफिक मूवमेंट के लिए आम लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है। शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले विदेशी प्रतिनिधियों और राष्ट्राध्यक्षों के लिए उचित व्यवस्था की गई है। अलग से रूट की व्यवस्था की गई है और एक कंट्रोल एरिया भी तैयार किया गया है।

दोपहर 2 बजे से लेकर रात 11 बजे तक ये रुट करेंगे बंद 

9 जून यानी कि आज दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक दोपहर 2:00 बजे से रात 11:00 बजे तक इन जगहों के ट्रैफिक बंद रहेगा। यहां सिर्फ पैदल चलने वालों को ही आने-जाने की परमिशन मिलेगी।

संसद मार्ग (ट्रांसपोर्ट भवन और टी-पॉइंट रफी अहमद किडवाल मोर्ग के बीच)
– नॉर्थ एवेन्यू रोड
– साउथ एवेन्यू रोड
– कुशक रोड
– राजाजी मार्ग
– कृष्ण मेनन मार्ग
– तालकटोरा रोड
– पंडित पंत मार्ग

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version