Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास किया । अमृत स्टेशन योजना के तहत कुल 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड, ओवरब्रिज, अंडरपास स्टेशनों का होगा कायाकल्प। जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से किया वर्चुअल शिलान्यास। इसी कड़ी में लखनऊ स्थित गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम में शामिल होने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी व सांसद बृजलाल समेत कई बीजेपी नेता शामिल हुए।

इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि लखनऊ में आज आठ परियोजनाओं का या तो शिलान्यास हो रहा है या लोकार्पण हो रहा है, इसीलिए मैंने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में आज लखनऊ का सांसद होने के नाते समय निकाला है और मैं यहां पर पहुंचा हूं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गोमती नगर रेलवे स्टेशन के पुनरविकास से काफी खुश हैं। उन्हें खुशी इस बात की है कि उनके सांसद रहते यह काम संपन्न हुआ है। उन्होंने सभी अधिकारियों को इसके लिए बधाई दी है। उन्होंने मजदूरों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है कि उनके खून पसीने से ही गोमती नगर रेलवे स्टेशन का निर्माण संपन्न हुआ है।

लखनऊ में जल्द होगा जाएगा रिंग रोड का लोकार्पण

राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में दो फ्लाईओवर पर काम चल रहा है। 8 और 9 फ्लाईओवर और नए हैं जिन पर काम शुरू होगा। रिंग रोड का भी निरीक्षण मैंने किया है, उसकी प्रोग्रेस अच्छी है विलंब हुआ है, देरी हुई है लेकिन उसका अवलोकन करने के बाद मैं सहज रूप से इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि आगामी तीन-चार दिनों के अंदर उसका काम पूरा हो जाएगा। इस मार्च के दूसरे सप्ताह में जब देश के प्रधानमंत्री देश की सारी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उसमें लखनऊ के रिंग रोड का लोकार्पण हो जाएगा। हिंदुस्तान के किसी भी राज्य से कोई लखनऊ आना चाहेगा, उसे शहर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लखनऊ से बाहर किसी भी दिशा में जाना है, बाहर बाहर ही निकल सकेगा।

लखनऊ की धरती पर बन रही मिसाइल

रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं यह भी बताना चाहूंगा कि अब लखनऊ की धरती पर मिसाइल बन रही है। दूसरे सप्ताह में इसका भी लोकार्पण जरूर हो जाएगा। मैं नहीं चाहता हूं कि दुश्मनों पर कभी मिसाइल चलाने की जरूरत पड़े, लेकिन देश की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है इसलिए इसका निर्माण लखनऊ में शुरू हुआ है। पूरा काम होने में साल 2026 तक का समय है लेकिन इसका लोकार्पण मार्च के दूसरे सप्ताह में हो जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version