https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

पत्नी ने शराब पीने से किया मना, पति ने पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, बाथरूम में बंद कर हो गया फरार

top-news
पत्नी ने शराब पीने से किया मना, पति ने पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, बाथरूम में बंद कर हो गया फरार
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: यूपी के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थाना क्षेत्र में एक पति ने शराब पीने से मना करने पर पत्नी को जिंदा जला दिया. उसी अवस्था में पत्नी को बाथरूम में बंद कर वहां से भाग गया. सात दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला 28 फरवरी का बताया जा रहा है, जबकि 7 मार्च को पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई.  

पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग

पुलिस के मुताबिक घटना वाले दिन आरोपी इंतखाब आलम नशे में घर आया. पत्नी मुवाशिरा ने इसका विरोध किया. पत्नी के विरोध करने पर इंतखाब गुस्से में आ गया. इसे लेकर पति-पत्नी दोनों के बीच विवाद हो गया. गुस्से में आकर पति इंतखाब ने पत्नी के शरीर पर पेट्रोल छिड़क दिया और फिर माचिस से उसके शरीर को आग के हवाले कर दिया और फिर उसे बाथरूम में बंद कर वहां से फरार हो गया.

पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल

दर्द और जलन से पीड़ित मुवाशिरा जोर-जोर से चिल्लाने लगी. चिखने चिल्लाने की आवाज आस पड़ोस तक गई फिर कई लोग वहां पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर मुवाशिरा को बाहर निकाला और फिर उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. पीड़िता की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मुवाशिरा ने इलाज के दौरान 7 मार्च को दम तोड़ दिया.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मसूरी सर्कल एसीपी लिपि नागयाच ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इंतखाब और मुवाशिरा की शादी 2005 में हुई थी. उन्होंने कहा कि पुलिस अन्य संभावित आरोपियों को भी तलाश रही है. जांच के दौरान जिस किसी के भी नाम सामने आएंगे उसे गिरफ्तार किया जाएगा.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *