बुलंदशहर में दो खतरनाक वारदात; पहले छात्रों को गोलियों से भूना, पूर्व सभासद को भी बदमाशों ने मारी गोली
- Shiv Kumar
- 22 Mar, 2025
बुलंदशहर में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। एक तरफ जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव बांसुरी में दिनदहाड़े रंजिश के चलते बाइक सवार दो बदमाशों ने दसवीं के छात्र की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। वहीं, जहांगीराबाद में नगर पालिका के पूर्व सभासद पति को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। पैर में गोली लगने से घायल पूर्व सभासद पति को अस्पताल में भर्ती कराया है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नगर अध्यक्ष बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घर के गेट पर की फायरिंग
जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार देर शाम मोहल्ला न्यू पाठक निवासी पूर्व सभासद पति नन्हे सैनी पुत्र पन्नालाल सैनी दुकान बंद कर घर पहुंचे थे। इसी दौरान घर के गेट के पास अज्ञात ने फायरिंग कर दी। जिससे नन्हें सैनी के पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
सुबह छात्र को गोलियों से बदमाशों ने भूना था
वहीं, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बांसुरी गांव निवासी दिनेश सिंह का बेटा निखिल (16) शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे कुछ सामान लेने के लिए घर से पैदल दुकान पर जा रहा था। घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर पहुंचते ही खनपुरा गांव की और स्पलेंडर बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे। हेलमेट लगाए बदमाशों ने निखिल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें छात्र को तीन गोलियां लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर टिटौटा गांव की तरफ फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचितकिया। घायल छात्र को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी श्लोक कुमार ने जिला
अस्पताल की इमरजेंसी में परिजनों से बात की और फिर बांसुरी गांव पहुंचकर घटनास्थल
का निरीक्षण किया। एक ही थाना क्षेत्र में दो जगह फायरिंग की घटना से लोगों ने
पुलिस की कार्यशाली पर सवाल उठाया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







