हापुड़ MLA के साथ ADO पंचायत ने की अभद्रता, कहा- कुछ देर पहले ही तो चाय पिलाई थी, कितनी बार पिओगे
- Shiv Kumar
- 28 Mar, 2025
Hapur: भारतीय जनता पार्टी के विधायक के साथ अभद्रता और अपमान करने का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल की उपलब्धियों को गिनाने पहुंचे सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के साथ एडीओ पंचायत द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगा है। यह घटना गुरुवार को हापुड़ ब्लॉक परिसर में हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, एडीओ पंचायत पर तुरंत कार्रवाई भी हो गई है। अब एडीओ पंचायत को सस्पेंड करने के लिए मुख्यालय को लेटर भेजा गया है।
कुछ देर पहले ही चाय पिलाई थी
दरअसल, प्रेस कांफ्रेस के बाद बीडीओ श्रुति सिंह के
आग्रह पर विधायक विजयपाल चाय पीने के लिए रुके थे। इस दौरान एडीओ पंचायत बिशन
सक्सेना ने विवादित टिप्पणी करनी शुरू कर दी। एडीओ ने कि कुछ देर पहले ही चाय
पिलाई थी। साथ ही यह भी कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आते तो उन्हें भी इतनी
बार चाय नहीं पिलाते। इसके बाद विधायक भड़क गए। इस मामले से जुड़ा वीडियो सोशल
मीडिया पर वायरल हो रही है।
एडीओ पंचायत का ट्रांसफर, सस्पेंड करने की तैयारी
सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने आरोप लगाया कि एडीओ
पंचायत ने हाथापाई का भी प्रयास किया। जब उन्हें टोका तो
उन्होंने पलटकर जवाब देना शुरू कर दिया। इससे वहां हंगामा हो गया। कुछ लोगों ने
एडीओ पंचायत को पकड़कर बाहर ले गए। विधायक ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से
की। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीडीओ को जांच सौंप दी।
एडीओ पंचायत को हापुड़ से गढ़ स्थानांतरित कर दिया गया है। साथ ही उनके निलंबन के
लिए लखनऊ मुख्यालय को पत्र भेजने की तैयारी की जा रही है। यह पूरी जिले में चर्चा
का विषय बन गई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







