https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

राणा सांगा विवाद: जारी है क्षत्रिय समाज का विरोध प्रदर्शन, बुलंदशहर में सपा सांसद का फूंका पुतला

top-news
राणा सांगा विवाद: जारी है क्षत्रिय समाज का विरोध प्रदर्शन, बुलंदशहर में सपा सांसद का फूंका पुतला
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Bulandshahr: राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय समाज में जबरदस्त आक्रोश है. इसे लेकर पिछले कुछ दिनों पूरे उत्तर प्रदेश में क्षत्रिय समाज का विरोध प्रदर्शन कर रहा है. शनिवार को क्षत्रिय समाज के लोगों ने बुलंदशहर में विरोध प्रदर्शन किया. इन्होंने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका और उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की.

बुलंदशहर में विरोध प्रदर्शन

शनिवार को बुलंदशहर के काला आम स्थित पार्क में सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग जुटे. राणा सांगा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में इन्होंने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन और पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की. इनका कहना है कि समाजवादी पार्टी के सांसद ने सदन में उनके पूर्वज राणा सांग का अपमान किया है.

सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

क्षत्रिय समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि जब रामजीलाल सुमन राणा सांग का अपमान कर रहे थे, तब सदन में मौजूद अन्य लोग भी मूकदर्शक बन कर देख रहे थे. विरोध प्रदर्शन करने वालों ने पहले पुतलों पर जूते बरसाए, फिर विरोध मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे. यहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा.

रामजीलाल सुमन की सदस्यता रद्द करने की मांग

क्षत्रिय समाज के लोगों ने राष्ट्रपति से ज्ञापन के माध्यम से समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुनम की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. इसके साथ ही समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस विरोध प्रदर्शन में राजपूत सभा युवा मोर्चा सहित विभिन्न संगठन के लोग शामिल हुए.

राज्यसभा में बयान के बाद क्षत्रिय समाज में आक्रोश

बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद से उनके खिलाफ पूरे यूपी में विरोध प्रदर्शन  हो रहा है. पिछले दिनों करणी सेना के लोगों ने आगरा में उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसमें तोड़फोड़ भी की गई थी और पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया था.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *