बुलंदशहर में किसान की गला दबाकर हत्या, रात में घर से निकले थे, सुबह प्लॉट में मिला शव
ककोड़ कोतवाली के गांव धनौरा निवासी किसान का शव गांव से बाहर खाली पड़े प्लॉट में मिला
- Shiv Kumar
- 02 Apr, 2025
Bulandshahr: यूपी के बुलंदशहर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। घर में रात से निकले किसान की किसी ने हत्या कर दी। किसान का शव सुबह मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के गले पर मिले चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल सभी पहुलओं की बारीकी से जांच में जुटी है।
रात 9 बजे घर से निकले थे
जानकारी के मुताबिक, ककोड़ कोतवाली के गांव धनौरा निवासी किसान का शव गांव से बाहर खाली पड़े प्लॉट में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। गांव निवासी सत्यवीर सिंह उर्फ बुद्धन सिंह (45) पुत्र हरप्रसाद मंगलवार रात करीब नौ बजे घर से कुछ देर बाद आने की कहकर घर से निकले थे। लेकिन सत्यवीर सिंह देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने फोन पर संपर्क किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। परिजनों ने सोचा कहीं रह गए होंगे,सुबह आएंगे। इसी बीच बुधवार सुबह करीब छह बजे ग्रामीणों ने ककोड़ रोड पर सड़क किनारे खाली पड़े प्लॉट में सत्यवीर सिंह का शव पड़ा देख परिजनों को सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक, ककोड़ कोतवाली के गांव धनौरा निवासी किसान का शव गांव से बाहर खाली पड़े प्लॉट में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। गांव निवासी सत्यवीर सिंह उर्फ बुद्धन सिंह (45) पुत्र हरप्रसाद मंगलवार रात करीब नौ बजे घर से कुछ देर बाद आने की कहकर घर से निकले थे। लेकिन सत्यवीर सिंह देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने फोन पर संपर्क किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। परिजनों ने सोचा कहीं रह गए होंगे,सुबह आएंगे। इसी बीच बुधवार सुबह करीब छह बजे ग्रामीणों ने ककोड़ रोड पर सड़क किनारे खाली पड़े प्लॉट में सत्यवीर सिंह का शव पड़ा देख परिजनों को सूचना दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी तक हत्या है या आत्महत्या, इसका कुछ पता नहीं चल सका है। परजिनों की तहरीर पर आगे कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







