चोटी रखकर स्कूल पहुंचा छात्र तो प्रिसिंपल हुए आग बबूला, फटकार लगाते हुए स्कूल से भगाया
- Shiv Kumar
- 08 Apr, 2025
Bulandshahr: यूपी के बुलंदशहर में कक्षा 9 के एक छात्र को सिर पर शिखा (चोटी) रखना बड़ा भारी पड़ गया। प्रिंसिपल ने फटकार रलगाते ही क्लास से ही नहीं बल्कि स्कूल से भगा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल कह रहे हैं कि विद्यालय ऐसे नहीं हिसाब से चलेगा, लंबे बाल ये शिखा रूप नहीं यहां नहीं चलेगा। बड़े बाल से बच्चों में झगड़े के दौरान चोट लगने की सम्भावना रहती है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्र को स्कूल से नहीं निकला गया है।
परिजन बोले सीएम से करेंगे शिकायत, नहीं कटाएंगे शिखा
गौरतलब है कि मामला बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद में स्थित
जनता इंटर कॉलेज का है। जनता इंटर कॉलेज में रोहन भारद्वाज कक्षा 9 में पढ़ता है। आरोप है कि मंगलवार
को रोहन स्कूल गया था लेकिन उसके सिर पर थोड़ी लंबी शिखा देख प्रधानाचार्य आग
बबूला हो गए। प्रिसिंपल ने क्लास से बाहर निकालने के बाद स्कूल से भगा दिया। छात्र
के परिजनों का कहना है कि इसकी शिकायत सीएम योगी और शिक्षा और संस्कृति मंत्री से
करेंगे। अपने बच्चे की शिखा नहीं कटाएंगे। वहीं, जब छात्र के परिजन स्कूल
पहुंचे तो उनसे भी प्रिंसिपल ने कहा एक आदमी के हिसाब से स्कूल नहीं चलेगा।
चोटी क्यों रखी जाती है?
प्राचीन काल से सिर पर शिखा (चोटी) विद्वान पंडित रखते आ रहे
हैं। चाणक्य भी शिखा रखते थे। मान्यता है कि सिर पर शिखा रखने से मानसिक स्थिरता, बुद्धि एकाग्रता स्मरण शक्ति में
वृद्धि होती है। इसके साथ ही मस्तिष्क-शरीर संतुलन और सक्रियता बनी रहती है। इसके
साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







