बुलंदशहर में देसी शराब के ठेके को लेकर जमकर हुआ हंगामा, अधिकारी के साथ महिलाओं की नोकझोंक
- Sajid Ali
- 09 Apr, 2025
Bulandshahr: देसी शराब के ठेके को हटाने को लेकर बुलंदशहर के
सिकंदराबाद में जमकर हंगामा हुआ. महिलाएं शराब के ठेके को बंद करने की मांग को
लेकर सड़क पर उतरी. महिलाओं का आरोप कि शराब का ठेका खुलने से महिला और बच्चों का
निकलना मुश्किल हो गया है.
आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ नोकझोंक
हंगामे की जानकारी आबकारी विभाग के अधिकारियों को दी गई. हंगामे की सूचना पर
आबकारी विभाग के अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों की
आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई. सिकंदराबाद कोतवाली
क्षेत्र के पुराने ट्रक यूनियन के सामने शिव कॉलोनी का यह मामला है.
लड़के शराब पीकर अशांति फैलाते हैं
देसी शराब के ठेके का विरोध कर रही महिला का कहना है कि एक अप्रैल को यहां पर
देसी शराब का ठेका खुला है. जिससे यहां पर जो शांति बनी हुई थी अब अशांति हो गई
है. हमारे बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. बच्चियां कॉलेज नहीं जा पा रही हैं.
क्योंकि यहां पर लड़के ड्रिंकिंग करके,
यहां पर अपने कपड़ों को उतारकर पेशाब करते हैं. यहां अशांति फैला रखी है, गंदे गंदे कमेंट करते हैं और गंदी-गंदी नजरों से देखते हैं.
महिलाओं के लिए टहलना मुश्किल
स्थानीय महिला ने कहा कि यहां की महिलाएं जो शाम को खाना खाने के बाद टहलती
थीं, टेनिस खेलते थे, वो
सारा माहौल यहां पर बंद कर दिया गया है. यहां पर सिर्फ लड़के अय्याशी करते हुए,
ड्रिंकिंग करते हुए नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से
यही मांग है कि इसको बंद करा कर कहीं और ट्रांसफर करा दिया जाए.
शराब पीकर मस्जिद में घुस जाते हैं
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह साढ़े साथ बजे यह ठेके खुल जाते हैं. यहां
ब्लैक से भी शराब बेची जाती है. लड़के जहां तहां शराब पीते नजर आते हैं. मस्जिद
में भी शराब पीकर जूते पहनकर घुस गए थे. इसलिए सरकार से मांग है कि इसे यहां से
हटाकर कहीं और ट्रांसफर किया जाए.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







