https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मामूली कहासुनी के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या, दूसरा दोस्त घायल, तीसरे की तलाश में पुलिस

top-news
मामूली कहासुनी के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या, दूसरा दोस्त घायल, तीसरे की तलाश में पुलिस
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Bulandshahr: मामूली कहासुनी में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के कालिंदी कुंज में चमन विहार के रहने वाले 35 वर्षीय अनुज  के सिर पर हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, मौके पर घायल अवस्था में मिला शोभित को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

जागरण देखने आए थे तीन दोस्त

पुलिस के अनुसार कालिंदी कुंज में मारपीट हुई है. देर रात चमन विहार कॉलोनी में देवी मां के जागरण का आयोजन हो रहा था, जहां पर अनुज, शोभित और तीसरा दोस्त शिवम आए थे. इसी दौरान मारपीट हो गई और किसी ने अनुज के सिर पर पीछे से धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, दूसरे दोस्त शोभित को भी गंभीर चोट लगी है. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हाइर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं, तीसरा मित्र मौके से फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

तीसरे दोस्त की तलाश में पुलिस

घटना के सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची फिल्ड यूनिट ने जांच शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, तीसरे मित्र को भी पुलिस तलाश रही है. उसके मिलने पर घटना के बारे में जानकारी मिल सकेगी कि आखिर हुआ क्या था. पूरा मामला थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के कालिंदी कुंज का है. उधर, अचानक अनुज की  मौत की खबर सुनने के बाद परिवार में मातम का माहौल है. हर कोई दंग है कि आखिर ऐसा हो कैसे गया.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *